माल का आवागमन शुरू, सावधानी बरत रहे हैं ट्रांसपोर्टर्स

जरूरी वस्तुओं का आवागमन शुरू - सावधानी बरत रहे हैं ट्रांसपोर्टर्स, जारी की गाइडलाइन माई सिटी रिपोर्टर गाजियाबाद। सरकार द्वारा आवश्यक वस्तुओं और दवाई ढो रहे माल वाहकों को न रोके जाने की घोषणा के बाद माल ढुलाई की गतिविधियां शुरू हो गई हैं। कुछ दिनों इसका असर सड़कों और बाजारों में देखा जा सकेगा। वायरस की रोकथाम के लिए ट्रांसपोर्टर्स सावधानी बरत रहे हैं और इस संबंध में सभी ट्रांसपोर्टर्स के लिए एक गाइडलाइन भी जारी की गई है। ट्रांसपोर्टर उसका स्टाफ (3 से 5 लोग) लेबर और ड्राइवर (औसतन दोनों मिलाकर 10 से 15), लोकल डिलीवरी करने में लगे रिक्शा-ऑटो वाले (2 से 4) इन सबको मिलाकर लगभग 15 से 20 लोग एक एक ट्रांसपोर्ट पर जुड़ने वाले हैं। महानगर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष मैत्रेय ने बताया कि स्वाभाविक है कि देश भर में लॉकडाउन के उद्देश्य और नतीजों पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ेगा, जिसकी तरफ सरकार और ट्रांसपोर्टर का ध्यान अभी नहीं गया है। आमजन को जरूरत का सामान भी मिलता रहे और माल ढुलाई से कोरोना वायरस फैलने का खतरा भी न्यूनतम रहे, इसके लिए सरकार को बिना कोई देरी किए आवश्यक गाइड लाइंस जारी करनी होंगी और उन पर सख्ती से अमल भी करवाना होगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल अपने व अपने स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम किस तरह लोगों को आवश्यक सामान की आपूर्ति करें, इसके लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं। जिनको अमल में लाकर हम कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने का प्रयास कर सकते हैं। --- ये जारी की गईं गाइडलाइन . ट्रांसपोर्ट न खोलें, घर से ही ऑपरेशन्स मैनेज करें। . गाड़ी सीएफए, डिपो से लोड कराकर सीधे पार्टी के पास भेजें। डिलीवरी के लिए अपने एजेंट की ट्रांसपोर्ट न खुलवाएं। . ट्रांसपोर्ट की लेबर को ऑपरेशन्स से दूर रखें। लोडिंग और अनलोडिंग के समय सीएफए, डिपो, पार्टी को ही यह व्यवस्था करने को कहें। . डीजल व अन्य खर्चा ऑनलाइन करें। यदि किसी ड्राइवर के पास एटीएम कार्ड नहीं भी है तो लोडिंग, अनलोडिंग प्वाइंट पर ड्राइवर को पार्टी से नकद दिलवा दें। . सीएफए, डिपो स्तर पर ड्राइवर को साबुन, हैंड सैनिटाइजर, ग्लब्स, मास्क, खाना और पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए कहें। . बिल्टी बुक या तो ड्राइवर को दे कर रखें। कोशिश करें कि सिर्फ बिल पर माल भेज कर अपने पास उसकी डिटेल नोट कर लें। . सीएफए, डिपो से कहें कि पार्टी को निर्देशित करे कि वह आपको और सीएफए, डिपो को व्हाट्सएप के माध्यम से पीओडी भेजे। . घर पर ही एक डायरी या रजिस्टर में अपनी बुकिंग की डिटेल्स और खर्चे इत्यादि लिखकर रखें ताकि बाद में आसानी रहे। . सभी ड्राइवरों से व्यक्तिगत रूप से मोबाइल पर संपर्क में रहें व समय समय पर उन्हें साबुन से हाथ धोने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने व गाड़ी से बाहर रहने पर हर समय मास्क लगाना याद दिलाते रहें।