फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला बीबीए का छात्र गिरफ्तार

विजयनगर पुलिस और जिले की अल्फा टीम ने छापा मारकर फर्जी आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और एड्रेस प्रूफ बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने बनाए गए फर्जी आधार कार्ड, लैपटॉप, प्रिंटर, फिंगर व आई स्कैनर, वैब कैमरा और लेमिनेशन मशीन बरामद की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ड्यूटी के दौरान बैंक में असली और शाम को घर में नकली आधार कार्ड बनाता था। पिछले काफी समय से फर्जीवाड़ा कर रहा था। वह 800 रुपये में एक आधार कार्ड बनाता था।
- बीबीए का छात्र है आरोपी
एसपी सिटी डॉ. मनीष मिश्र ने बताया कि पुलिस ने सेक्टर-11 प्रताप विहार स्थित 10 मंजिला बिल्डिंग में छापा मारकर अनूप राय निवासी कनावनी इंदिरापुरम को गिरफ्तार किया है। आरोपी मूलरूप से पीलीभीत का रहने वाला है। वह मेवाड़ कॉलेज में बीबीए का छात्र है। आरोपी आउट सोर्सिंग जॉब के तहत वैशाली के स्टेट बैंक में आधार कार्ड बनाने का काम करता है। इसके अलावा वह छुट्टी के दौरान सभी उपकरण अपने घर ले जाता था और वहां लोगों के फर्जी एड्रेस प्रूफ बनाकर फर्जी आधार कार्ड बना रहा था। इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
घर पर करता था ज्यादा काम
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी आधार कार्ड बनाने के 600 से 800 रुपये तक लेता था। इसके अलावा आधार कार्ड में हुई गलतियों को ठीक करने की फीस उसने 300 रुपये रखी थी। आरोपी बैंक से ज्यादा घर पर ही काम कर रहा था। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी दादरी निवासी अपने एक साथी के माध्यम से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र भी तैयार कराता था। इसके लिए यह 1500 से 2000 रुपये तक पैसे वसूलता था। उसने हजारों फर्जी आधार कार्ड बनाने की बात स्वीकार की है।
- बड़ा हो सकता है नेटवर्क
पुलिस पुलिस का मानना है कि आरोपी युवक का गिरोह सकता है। अन्य जनपदों में भी इसके कुछ साथी सक्रिय हो सकते हैं। सभी की जानकारी की जा रही है।