गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट, ड्रोन व डॉग स्क्वायड से होगी निगरानी

 जिले में गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एसएसपी ने रणनीति तैयार कर ली है। पुलिस ड्रोन कैमरे और डॉग स्क्वायड से निगरानी रखेगी। संदिग्धों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। संवेदनशील इलाके में पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। एसएसपी ने एलआईयू को भी जिलेभर में सक्रिय कर दिया है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस से भी जिले के अफसर कॉर्डिनेशन मीटिंग कर रहे हैं। एसपी सिटी को नगर क्षेत्र और एसपी देहात को ग्रामीण क्षेत्र का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
कंट्रोल रूम से निगरानी करेंगे अधिकारी
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर पुलिस की ओर से विशेष चौकसी बरती जा रही है। सूचनाओं के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में 24 घंटे एक अधिकारी की तैनाती की गई है। पुलिस किसी भी सूचना पर तेजी से कार्रवाई करेगी। साथ ही एलआईयू विभाग से मिले इनपुट पर नोडल अधिकारी डॉ. मनीष मिश्र और नीरज कुमार जादौन अपने-अपने क्षेत्र में एक्शन लेंगे। माहौल खराब करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। देर रात तक चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
संवेदनशील क्षेत्र, मॉल होटलों पर रहेगी विशेष नजर
एसएसपी ने बताया कि अपराधियों, असामाजिक और आतंकवादी तत्वों पर अंकुश लगाने के
लिए सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट कर दिया गया है। थाना प्रभारियों को मॉल्स और होटल्स की तलाशी लेने को कहा गया है। भीड़भाड़ वाले इलाकों और मॉल के बाहर पुलिस शाम छह बजे से रात्रि 10 बजे तक बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही है। मॉल और होटल में डॉग और बम स्क्वायड के साथ पुलिस की टीम चेकिंग कर रही हैं। थानों में कुछ सिपाहियों को छोड़कर पूरे पुलिस बल को अफसरों के नेतृत्व में सड़कों पर उतारा गया है।